Petrol Prices on Its Highest in Five Years | The-Bihar-News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पांचवें दिन भी बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट

Petrol Diesel Price Today: लगातार पांचवें दिन गुरुवार यानी 11जून 2020 को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में बढ़ोत्तरी की गई है।  गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 60 पैसे बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है। जबकि डीतल (की कीमतों में 60 पैसे की तेजी आई है। इस तरह 5 दिन में पेट्रोल 2.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 10 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 74 72.22
मुंबई 80.98 70.92
चेन्नई 77.96 70.64
कोलकाता 75.94 68.17

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Facebook Comments