kisi-ki-masumiyat-se-bheeg-gaya-the-bihar-news

किसी की मासूमियत से भीग सा गया……

आज की बरसात में सिर्फ मेरा जिस्म ही नहीं बल्कि दिल भी किसी की मासूमियत से भीग सा गया…
मैं देखता रहा उसे और वक्त कहीं थम सा गया,
वो झूम रही थी बरसात में और मैं उसे देखकर बस वहीं जम सा गया
आज की बरसात में सिर्फ मेरा जिस्म ही नहीं बल्कि दिल भी किसी की मासूमियत से भीग सा गया…

वो नाचती वो झूमती वो मुस्कुराती रही बारिश में,
मैं देखता बस देखता और देखता ही रह गया…

कहने को तो अजनबी थे हमदोनों
मगर उसे देखकर ये दिल मचल सा गया
आज की बारिश में सिर्फ मेरा जिस्म ही नहीं बल्कि दिल भी किसी की मासूमियत से भीग सा गया…

देखते ही देखते बरसात थम गई और वो भी बादलों की तरह मेरी आँखों से ओझल हो गई,

हाँ! मगर छोर गई कुछ सतरंगी यादें जो मेरे ख्यालों के आसमान के इन्द्रधनुष कहलाएंगे
अब बस ये सवाल है मेरे मन में “क्या हम कभी दुबारा वापस मिल पाएँगे”

हाँ, कुछ ऐसी थी सावन की आखिरी बरसात मेरे लिए…

ये भी पढ़े: ज़िन्दगी की एक शाम फिर तेरे नाम करते हैं

Facebook Comments
Previous articleबापू सभागार में चल रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर फेंका गया चप्पल
Next articleपटना पाइरेट्स की कम्यूनिटी एम्बैसेडर बनीं अभिनेत्री नीतू चंद्रा
A senseless person with meaningful thoughts...