महाराष्ट्र से 15 साल की नाबालिग के रेप की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे पुलिस के मुताबिक लड़की शिरडी से लौट रही थी तभी आरोपी ने उसे पकड़ लिया और रेलवे परिसर से थोड़ी ही दूर एक रेलवे आवास में ले जाकर उसके साथ रेप किया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि शिकायत दर्ज कराने के लिए भी मासूम को मशक्कत करनी पड़ी। दो पुलिस स्टेशनों ने लड़की की शिकायत लिखने से इनकार कर दिया।

उनका कहना था कि यह मामला उनके पुलिस स्टेशन का नहीं है इसलिए उन्होंने शिकायत लिखने से मना कर दिया। बता दें कि रेप की घटना उल्हासनगर स्टेशन परिसर में शुक्रवार रात एक रेलवे आवास में हुई। हालांकि अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने मीडिया को बताया कि 15 साल की बच्ची शिरडी से लौट रही थी। वह भिवंडी बाईपास पर उतरी, फिर कल्याण गई और उल्हासनगर के लिए एक लोकल ट्रेन में सवार हुई। रात करीब नौ बजे निकलने के बाद उसकी मुलाकात दो दोस्तों से हुई और वे घर की तरफ चले। वे स्टेशन पर स्काईवॉक पर चल रहे थे तभी आरोपी उनके पास पहुंचा।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने साथ रखे हथौड़े से लड़की के दोस्तों को डरा दिया। उसने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और उसे स्काईवॉक से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक सुनसान रेलवे आवास में ले गया। वहां आरोपी ने 15 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और मारपीट की। पूरी रात बच्ची वहीं पड़ी रही।

सुबह वह भागने में सफल रही और उसने एक राहगीर का फोन उधार लिया और अपने दोस्त को फोन किया, जिसने उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी। रेलवे पुलिस आयुक्त के अनुसार, दो पुलिस थानों ने इस आधार पर लड़की की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया कि अपराध उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि उनकी शिकायत क्यों दर्ज नहीं की गई।

खालिद ने कहा, “हमने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया और उसकी काउंसलिंग की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है और जांच जारी है।” उन्होंने कहा, “हमने आरोपी की पृष्ठभूमि की जांच की और पाया कि उसके खिलाफ ठाणे शहर में चोरी जैसे अपराधों के कई मामले हैं।”

Facebook Comments
Previous articleJEE AdvancedJEE Advanced 2021 : जेईई एडवांस्ड के लिए आज से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, JEE Main Result आज जारी होने के आसार
Next articleMaha Lakshmi Vrat 2021: महालक्ष्मी व्रत आज से हो रहे प्रारंभ, जानिए मां लक्ष्मी की पूजा का मुहूर्त, महत्व और व्रत कथा
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.