स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया गया है। गुरूवार रात 11 बजे से गाजियाबाद से दिल्ली की सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। इसके लिए लोनी बार्डर, तुलसी निकेतन और मोहन नगर में ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के लिए शुक्रवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस की ओर से सीमाओं पर सघन चेकिंग कराई जा रही है। वहीं किसी तरह की अनहोनी या आशंका से निपटने के लिए पहले ही दिल्ली जाने वाले वाहनों को पहले ही गाजियाबाद की सीमा में रोक दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि यह प्रतिबंध केवल भारी वाहनों के लिए है। छोटे वाहनों पर कोई रोक नहीं है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली सीमा पर सुरक्षा बढाई गई है। इसी के साथ सीमा से लगते इलाकों में होटल,  बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि गुप्तचर एजेंसियां भी पूरी तरह से सक्रिय हैं। हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में पुलिस ने किराएदारों के सत्यापन का भी काम शुरू किया है।

पुलिस ने किया पैदल मार्च
ट्रांस हिंडन इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पैदल मार्च किया।  इस दौरान सड़कों पर दौड़ रहे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं लोगों को बेवजह घूमने पर चेतावनी दी गई।

प्रवेश बंद होने से लगा जाम
दिल्ली सीमा पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने पर गुरुवार की रात विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने भारी वाहन चालकों को समझा बुझाकर वापस लौटाया और दिल्ली के रास्ते दूसरे राज्यों में जाने वालों को ईस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते जाने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि भारी वाहनों को  शुक्रवार को रिहर्सल समाप्त होने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन शनिवार को फिर से यही स्थिति रहेगी। इस कारण भारी वाहनों को दो दिनों तो परेशानी होगी। केवल दिल्ली के भीतर जाने वालों के लिए यह प्रतिबंध रहेगा।

रेलवे स्टेशन पर चली सघन चेकिंग
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गाजियाबाद पुराना रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। आऱपीएफ व जीआरपी की टीम ने संयुक्त  अभियान चलाकर यात्रियों व उनके सामान की चेकिंग की। इसके साथ ही स्टेशन पर रुककर दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी डॉग स्काव्यर्ड की मदद से चेकिंग की। जीआरपी प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि रात के समय दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में जांच की जा रही है।

Facebook Comments