Samsung इस साल अक्टूबर में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy S21 FE को लॉन्च करने वाला है। पिछले कुछ महीनों से यह अपकमिंग स्मार्टफोन काफी चर्चा में है और अब इसे Bluetooth SIG ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-G990N, SM-G990B और SM-G990B-SD है। सर्टिफिकेशन के मुताबिक गैलेक्सी S21 FE ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आएगा।

फोन में मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले
गैलेक्सी S21 FE में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.41 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन में मिलने वाले डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। दिखने में यह फोन गैलेक्सी S21 के स्टैंडर्ड मॉडल जैसा होगा और इसमें भी कंपनी पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले और पतले बेजल्स ऑफर करेगी।

8जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर
लीक रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलने की संभावना है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।

फोन में मिलेगा वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है। इसमें 25 वॉट की वायर्ड चार्जिंग के साथ 15 वॉट वायरलेस और 4.5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ 5.0, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। कीमत की जहां तक बात है, तो यह 50 हजार रुपये के आसपास के प्राइसटैग के साथ आ सकता है।

Facebook Comments