1क्या 12 अगस्त को रात नहीं होगी??

thebiharnews_in_12_aug

इन दिनों सोशल मिडिया पर एक न्यूज़ काफी वायरल हो रहा है, जिसमे कहा जा रहा है कि 12 अगस्त 2017 को रात नहीं होगी या यूँ कहे की उस दिन रात इतनी चमकीली  होगी की हमें रात होने का एहसास नहीं होगा। बिहार न्यूज़ की टीम ने वायरल हो रहे इस न्यूज़ की पड़ताल की तो सच कुछ और ही सामने आया। दरअसल ये खबर है 2 महीने पहले की, जब नासा(nasa)की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में यह बात कही गयी की 12 अगस्त 2017 को आसमान में काफी सारी उल्कायें एकसाथ गिरते हुए दिखेगी। जिससे रात प्रकाशवान हो उठेगा। इन उल्काओ की संख्या 80 से 100  प्रति घंटे होगी। इसे विश्व में सभी जगहों से टेलेस्कोप के माध्यम से देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: दुनियाँ की सबसे महँगी चीज़ || Most Costly Thing Of Universe

 

Back