एवेंजर्स 4 (Avengers End Game) : का ट्रेलर रिलीज हो गया

मार्वेल के फैन्स जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर थे वो घड़ी आ गई है। साल 2019 की मच अवेटेड फिल्म एवेंजर्स 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसी के साथ फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है। ऐवेंजर्स की इस चौथी फिल्म का नाम है- Avengers End Game. रिपोर्ट्स के मुताबिक एवेंजर्स का ये चौथा पार्ट अगले साल अप्रैल या मई में रिलीज होगा।  ट्रेलर की शुरुआत में टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) स्पेस में फंसे हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड पेपर पॉट्स (ग्वेनथ पेल्ट्रो) को मैसेज भेज रहे हैं। इसके बाद नताशा रोमनॉफ उर्फ ब्लैड विडो (स्कार्लेट जोहान्सन ) कह रही है कि थेनोस ने वही किया जो उसने कहा था। एक चुटकी में उसने आधी दुनिया को मिटा दिया। इसके बाद थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) कह रहे हैं कि हम हार गए।  ट्रेलर में क्लिंट बार्टन उर्फ हॉकआई (जर्मी रेनर) की पहली झलक मिली। वहीं, स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवान्स) कह रहे हैं अब जो जंग होगी आखिरी जंग होगी। कैप्टन कहते हैं अगर अब हम हारे तो पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी। ट्रेलर के आखिर में स्कॉट लैंग उर्फ एंटमैन भी नजर आ रहे हैं। 

क्या है ट्रेलर में खास 

एवेंजर्स 4 के ट्रेलर में थेनोस की चुटकी से तबाह हुए सुपरहीरो नहीं दिखाए गए।  गार्जियन ऑफ गैलेक्सी से केवल नेब्यूला को ही दिखाया गया। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान खींचा- एंटमैन और हॉकआई ने। हॉकआई एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में नहीं दिखाए दिए। वहीं, स्कॉट लैंग उर्फ एंटमैन अपनी पिछले फिल्म के क्लाइमैक्स में क्वांटम रील्म में फंस गए थे। इसके अलावा कैप्टन मार्वल की झलक भी नहीं दिखी। आपको बता दें कि एवेंजर्स इन्फिनिटी वार के पोस्ट क्रेडिट सीन में निक फ्यूरी ने कैप्टन मार्वल को बुलाया था। कैप्टन मार्वल की सोलो फिल्म मार्च में रिलीज हो रही है।  
Facebook Comments