4एंटीमैटर बनाने का खर्च

thebiharnews_antmatter_doller

वैज्ञानिकों का मानना है कि सैद्धांतिक तौर पर करीब आधा किलो एंटी-मैटर में दुनिया के सबसे बड़े हाइड्रोजन बम से ज्यादा विध्वंसक ताकत होती है। लेकिन इस उपयोगी उर्जा को प्राप्त करने के लिए काफी बड़ी राशि की जरूरत होती है। नासा के प्रवक्ता के अनुसार 1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में लगभग 250 लाख रुपए का खर्च होता है। अनुसंधान आदि कार्यों के  लिए 1 मिलीग्राम भी काफी ज्यादा है लेकिन बड़े उपयोग के लिए इतनी मात्रा की जरूरत पड़ती है।

1 ग्राम एंटी-मैटर बेचकर लगभग विश्व के 100 छोटे देशों को ख़रीदा जा सकता है। नासा के मुताबिक एंटी-मैटर धरती का सबसे महँगा मैटेरियल है। एंटी-मैटर को इसलिए भी सबसे महँगा माना जाता है क्योँकी इसे बनाने वाली टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा खर्चीली है। व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल के लिए एंटी मैटर की कीमत को काफी नीचे लाना पड़ेगा लेकिन ये असंभव  ही है।  

ये भी पढ़े : इस बिहारी गणितज्ञ ने दी थी आइंस्टीन को चुनौती!!