3एंटी-मैटर कोई काल्पनिक तत्व नहीं 

thebiharnews_antmatter_electron

एंटी-मैटर कोई काल्पनिक तत्व नहीं है, बल्कि एक असल का तत्व है इसकी खोज बीसवीं शताब्दी में हुई थी।ये अंतरिक्ष में ही छोटे-छोटे टुकड़ों में मौजूद होते हैं, जब मैटर और एंटीमैटर एक दूसरे के संपर्क में आते हैं तो दोनों नष्ट हो जाते हैं। हालांकि, आज आसपास के ब्रह्मांड में ये नहीं मिलते हैं। एंटी-मैटर को बनाने के लिए लैब के वैज्ञानिक दूसरों पदार्थों को साथ मिलाकर थोड़ा रिफाइन करते हैं

ताकि इसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में हो सके। यह एक तरह का इंधन है जिसे अंतरिक्ष यान और विमानों में ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है। परमाणु हथियारों के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है और रॉकेट लांचर में इसकी उपयोगिता काफी ज्यादा होती है। इसका इस्तेमाल अस्पतालों और रेडियोधर्मी तथा स्टेनोग्राफी मेडिकल इमेजिंग में भी होता है।

 

ये भी पढ़े : रैनसमवेयर(Ransomware), अब तक सबसे खतरनाक वायरस