पटना में और सख्त होगा लॉकडाउन 3.0, बिहार में ग्रीन जोन का कंसेप्ट खत्म, रेड जोन में नहीं मिलेगी कोई छूट

आज से शुरू हो रहे लॉकडाउन 3 में पटना के लोगों को कोई अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी. पटना जिला रेड जोन में है इसलिए जो रियायतें पहले से थी वहीं जारी रहेंगी.

बिहार में नहीं होगा कोई ग्रीन जोन
बिहार के नए इलाकों में कोरोना फैलने के बाद लॉकडाउन को और सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है. इसके तहर अब बिहार में कोई इलाका ग्रीन जोन में नहीं रहेगा.राज्य में केवल रेड और ऑरेंज जोन ही बांटे गए हैं. बिहार में 33 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है जबकि 5 जिलों पटना, मुंगेर, रोहतास, बक्सर और गया को रेड जोन में रखा गया है.इसलिए बिहार में फिलहाल ग्रीन जोन की व्यवस्था लागू नहीं होगी.

सख्त होगा लॉकडाउन 3.0
बिहार के नए जिलों में कोरोना के मामलों के मिलने और बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों और छात्रों की बिहार में एंट्री की वजह से लॉकडाउन 3.0 को और सख्ती से लागू किया जाएगा. सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि रेड जोन में आवश्यक वस्तुओं से अलग या अन्य कोई छूट देने का फैसला डीएम ले सकते हैं.

Facebook Comments