छात्रों और प्रवासी मजदूरों को लेकर आज बिहार पहुंचेगी चार ट्रेन

thebiharnews-in-tirupati-laddu-in-trains-route-diverted-for-20-days-in-bhagalpur-route-bihar

छात्रों और प्रवासी मजदूरों को लेकर आज बिहार पहुंचेगी चार ट्रेन

प्रवासी बिहारियों को लेकर सोमवार की दोपहर दो ट्रेनें केरल से दानापुर पहुंचेंगी। दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि केरल के एकुलम और तिरूर स्टेशनों से खुलने वाली दो ट्रेनें सोमवार की दोपहर तीन बजे और साढ़े तीन बजे दानापुर स्टेशन पहुचेंगी। दानापुर स्टेशन पर नियमित रूप से स्टेशन प्लेटफॉर्म समेत पूरे स्टेशन एरिया का सेनेटाइजेशन होगा। साथ ही प्रशासन को रेलवे की ओर से सभी ज़रूरी मदद की जायेगी।

पांच को आयेगी बेंगलुरु से दो ट्रेन

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बिहारी प्रवासी बिहारियों को लेकर बैंगलोर से भी दो ट्रेनें खुल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पाँच मई की सुबह आठ बजे और साढ़े आठ बजे दो ट्रेनें दानापुर स्टेशन पहुंचेंगी। दोनों ट्रेनें कर्नाटक के बंगलुरू शहर से खुल चुकी हैं। हालांकि रेलवे के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बेंगलुरु में यात्रियों की अधिक संख्या हो जाने पर तीसरी ट्रेन भी खोली जाने की बात हो चुकी है। ऐसे में बंगलोर से कुल तीन ट्रेनों के आने की संभावना है।

Facebook Comments