मौसम विभाग की चेतावनी, आज पटना समेत सूबे के कई जिलों आंधी और बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका

बिहार में बदलते मौसम को लेकर एक फिर से मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज यानि सोमवार को पटना समेत सूबे के कई जिलों में आंधी और बारिश होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह से ही कालवैशाली के प्रभाव की वजह से 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार से पश्चिम हिस्से से शुरू होकर यह बिहार के सभी जिलों में प्रभावी होगा.

पटना समेत बिहार के अधिकतर जिलों मेंं तड़क के साथ बारिश होगी.इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात और ओले गिरने की भी आशंका जताई है. मौसम के ऐसे तेवर को देखते हुए लोगों से घरो में रहने की अपील की गई है.

Facebook Comments