बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र को सुचारू और सफलता पूर्वक को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों संग गुरुवार को बैठक की। आगामी सत्रों में सभी प्रश्नों के शत-प्रतिशत उत्तर प्राप्त हों, इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव, बिहार सरकार को निर्देशित किया।

उन्होंने विधायक आवासन योजना के तहत निर्माणाधीन वैसे 62 फ्लैट्स जिसमें बहुत ही कम काम रहे गये थे, उसको यथाशीघ्र पूर्ण कराने तथा माननीय विधायकों के आवास मरम्मत कराने के लिए भवन निर्माण विभाग को भी आदेश दिया। बिहार विधान सभा के प्रवेश द्वारों पर बन रहे छह वॉच टावर तथा मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ स्वागत कक्ष निर्माण की समीक्षा भी की गयी। बैठक में बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण, डीजीपी एस के सिंघल, चैतन्य प्रसाद, प्रत्यय अमृत, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेन्द्र शर्मा सहित विस के प्रभारी सचिव भूदेव राय उपस्थित थे ।

विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सभाध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि 172 विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है। 21 विधायक जो बिहार सरकार में मंत्री हैं, वे भी टीका ले चुके हैं। 22 सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अभी टीका नहीं लिया गया है । 25 माननीय विधायकों के बारे में सूचना अप्राप्त है। इसकी रिपोर्ट संबंधित डीएम से मांगी गयी है। कहा कि विधानसभा में अबतक 10 टीका शिविर लगाए जा चुके हैं और इनमें कुल 1394 लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है।

 

Facebook Comments