स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु ऑक्सीजन एवं उपकरणों की अनुपलब्धता अथवा रोग की गंभीरता पहचानने में त्रुटि से नहीं हुई। यह बात उन्होंने मंगलवार को विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल में कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्र के प्रश्न के उत्तर में कही।

श्री मिश्र का कहना था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 30 फीसदी से अधिक मौतें आईसीयू में इंफेक्शन की वजह से हुईं। उन्होंने कहा कि ये बातें एम्स, पटना के वरीय डॉक्टरों ने कहीं, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री व तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी मौजूद थे। इस पर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विषय-वस्तु की महत्ता की जानकारी देने के क्रम में आईसीयू में इंफेक्शन की बात कही गयी, मैं स्वयं उस कार्यक्रम में मौजूद था। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में विद्यमान चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिक्विड मेडिकल स्टोरेज टैंक की स्थापना की जा रही है। सभी मेडिकल कॉलेज, अनुमंडलीय अस्पताल व कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल गैस पाइपलाइन लगाई जा रही है।

 

Facebook Comments