बिहार में प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार ने आने वाले समय में जल्द ही बीएड पास बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर भर्तियों का रास्ता साफ किया है।

बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में 40518 और माध्यमिक विद्यालयों में 5334 प्रधानाध्यापकों के पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है। इस संबंध मंगलवार को नीतीश कैबिनेट में निर्णय लिया गया।

पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अधीन प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के स्वीकृत 40518 पदों को प्रत्यर्पित करते हुए शिक्षा विभाग के नियंत्रण अधीन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद सृजन की स्वीकृति दी गई है. पंचायतों में माध्यमिक विद्यालय,उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 5334 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

माना जा रहा है कि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों के पदों के सृजन की स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही भर्ती विज्ञापन जारी कर इन सृजित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। बिहार के किस जिले में कितने पद होंगे और इनके आवेदन आवेदन योग्यता क्या होगी ? इन तमाम बातों का जवाब भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद ही मिल पाएगा।

Facebook Comments
Previous articleJioPhone Next इस तारीख को होगा लॉन्च, कई खास फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
Next articleBihar flood: बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद केंद्रीय टीम लौटी, नीतीश सरकार ने केन्द्र से 3763 करोड़ रुपये की सहायता मांगी
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.