टीके की उपलब्धता होते ही बिहार में टीकाकरण का ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है। कोविन पोर्टल पर रात नौ बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार राज्य में रविवार को 419840 लोगों का टीकाकरण हुआ। यह संख्या देश में सर्वाधिक रही। गुजरात 3.17 लाख टीके लगाकर दूसरे और 1.71 लाख टीकाकरण के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।

यूं तो राज्य स्वास्थ्य समिति ने रविवार को टीकाकरण के अवकाश का आदेश पूर्व में जारी किया था मगर टीका उपलब्ध होने पर इस बार टीकाकरण कराया गया। राज्यभर के 2995 केंद्रों पर रविवार को टीके लगे। वैक्सीन लगवाने वालों में 18 पार वालों की संख्या 265235 रही। सबसे ज्यादा टीकाकरण राजधानी पटना में हुआ। जबकि सबसे कम 947 टीके पूर्णिया में लगे। बता दें कि लगातार चार दिन तक राज्य में टीकाकरण की धीमी गति के बाद शनिवार और रविवार को इसमें तेजी आई। रविवार को तीन लाख से अधिक लोगों को टीके लगे थे। जबकि रविवार को यह आंकड़ा 4.19 लाख को पार कर गया। गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों टीकाकरण का महाभियान चल रहा है। इसके तहत अगले छह माह में छह करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Facebook Comments