भारतीय टीम ने तेज गेंदबाजों के एक बार फिर चमत्कारिक प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 157 रनों से पीट दिया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 466 रनों का विशाल स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रखा था, लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन मात्र 210 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर हराने में लगभग सभी गेंदबाजों ने बराबरी का योगदान दिया, लेकिन इसमें जसप्रीत बुमराह का योगदान सबसे अहम था। उन्होंने बेशक दूसरी पारी में मात्र दो ही विकेट झटके, लेकिन जिस तरह उन्होंने ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया, उससे इंग्लैंड के हौसले वहीं पस्त हो गए। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने यहां पाकिस्तान को पछाड़ा है जो दूसरे नंबर पर खिसक गया है।

टीम PCT P PO W L D NR
भारत 54.17 16 2 2 1 1 0
पाकिस्तान 50 12 0 1 1 0 0
वेस्टइंडीज 50 12 0 1 1 0 0
इंग्लैंड 29.17 14 2 1 2 1 0
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
द. अफ्रीका
श्रीलंका
बांग्लादेश

PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P: प्वॉइंट्स
PO: पेनल्टी ओवर
W: जीत
L: हार
D: ड्रॉ
NR: नो रिजल्ट

टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा।

 

Facebook Comments