4कैसे पहुँचे

thebiharnews_kakolat_waterfalls_map

वायु मार्ग से आने के लिए पटना या गया के हवाई अड्डे आकर सड़क मार्ग से ककोलत जाया जा सकता है। नवादा में रेलवे स्टेशन है जो गया क्यूल रेल-खंड से जुड़ा है। गया जंक्शन रेल मार्ग देश के सभी शहरों से जुड़ा है।  कोडरमा स्टेशन से भी बस पकड़कर थाली मोड़ आया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर होने के कारण ककोलत देश के सभी भागों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। यह पर्यटन स्थल पटना-राँची-कोलकाता राजमार्ग से महज 17 किलोमीटर की दूरी पर है। पटना स्टेशन से बस द्वारा 118 किलोमीटर की दूरी तय कर भी यहां पहुंचा जा सकता है।

 ये भी पढ़े : एक कहानी 837 वर्ष पुराने दरग़ाह की (मनेर शरीफ़ का दरग़ाह)

 

Facebook Comments
Next