Samsung 25 अगस्त को अपनी गैलेक्सी M सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy M32 5G को लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा कंपनी सितंबर में Galaxy M52 5G को भी लॉन्च करने वाली है। इन दोनों डिवाइस को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच 91 मोबाइल्स ने इनके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
25 अगस्त को लॉन्च होने वाले गैलेक्सी M32 5G में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ TFT डिस्प्ले देने वाली है, जो 60Hz के रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा। बात अगर गैलेक्सी M52 5G की करें तो इसमें 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। दोनों स्मार्टफोन में मिलने वाला डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी M32 5G में  48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर देने वाली है। दूसरी तरफ गैलेक्सी M52 में 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए M32 में 13 मेगापिक्सल और M52 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दोनों स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। प्रोसेसर के तौर पर गैलेक्सी M32 5G में डाइमेंसिटी 720 और गैलेक्सी M52G में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है। बैटरी की बात करें तो गैलेक्सी M32 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। गैलेक्सी M52 5G की बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15 से  20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

Facebook Comments