मंत्री बनने के बाद 16 अगस्त को पहली बार बिहार पहुंच रहे केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के भव्य स्वागत की तैयारी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने की है। पटना एयरपोर्ट से लेकर बेली रोड होते हुए जदयू मुख्यालय पहुंचने वाले हर रास्ते को पार्टी जनों ने होर्डिंग-पोस्टरों से पाट दिया है।

बिहार के हर जिले से उनके स्वागत में जदयू कार्यकर्ताओं के पटना आने की तैयारी है। कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए मिलर हाईस्कूल में दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। पूरा स्वागत समारोह जदयू के आधिकारिक सोशल साइट पर लाइव भी चलाया जाएगा। इसको लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पटना आने के बाद अगले तीन दिनों में पटना के अलावा नालंदा और शेखपुरा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सप्ताहभर उनके बिहार प्रवास पर रहने की उम्मीद है। जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि केन्द्रीय मंत्री सोमवार को दोपहर 12:05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

वे शेखपुरा मोड़, सरदार पटेल भवन, पुनाईचक, आयकर गोलंबर, रविन्द्र भवन होते हुए पार्टी मुख्यालय आकर दल के साथियों से मिलेंगे। 17 एवं 18 अगस्त को वे पटना, नालंदा एवं शेखपुरा जिलों में कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार-कार्यक्रम में भाग लेंगे। 17 को सुबह 9:30 बजे 7, स्ट्रैंड रोड, पटना स्थित आवास से प्रस्थान कर पटना जिला के तालाबपर कुम्हरार, टेंट सिटी बाईपास, फतुहा ब्रिज, मछरियावां एवं दनियावां तथा नालंदा जिला के सिगरियावां, डियावां, हिलसा, मीना बाजार, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, साइडपर, राजगीर, सिलाव, नालंदा मोड़, धरहरा, नानंद, पावापुरी मोड़, चोरसुआ, सकरौल, महमदपुर होते हुए अपने गांव मुस्तफापुर जाएंगे।

18 को आरसीपी सिंह सुबह 9:30 बजे मुस्तफापुर से प्रस्थान कर कारगिल चौक, बड़ी दरगाह, बाबा मणिराम, रांची रोड, भरावपर, अस्पताल चौक, मोगलकुआं, सोहसराय, पचासा मोड़, रेलवे क्रॉसिंग बलवापर, भदवा, ईतासंग, गैबी, मिर्जापुर, रहुई, हवनपुरा मोड़ (भंडारी के पास), निजाय, बेलछी (जिला पटना), बिंद, सरमेरा, बरबीघा (जिला शेखपुरा), अस्थावां होते हुए पुन: मुस्तफापुर आएंगे।

Facebook Comments