3शंख लिपि

thebiharnews-sonbhandar-rajgir-shankhlipi

इस गुफा में दो कमरे है एक सैनिकों का और दूसरा ख़ज़ाने का।  माना जाता है की बिम्बिसार ने अपने बेशकीमती खज़ाने को छुपाने के लिए एक पहाड़ को खोखला करवा कर एक गुफा बनवाया और इसमें अपने खज़ाने को रख कर एक बड़े पत्थर से बंद करवा दिया।  इस गुफा की दीवारों पर शंख लिपि से कुछ अंकित है जिसे इस खज़ाने को खोलने का गुप्त कोड माना जाता है, कहते है की अगर इसे कोई पढ़ ले तो ये पत्थर  खुद बख़ुद हट जाएगा पर इसे आज तक पढ़ा नहीं जा सका। 

 

ये भी पढ़े: एक कहानी 837 वर्ष पुराने दरग़ाह की (मनेर शरीफ़ का दरग़ाह)