बिहार: कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख जारी, राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या हुई 13

reservation for sports person in govt jobs-the-bihar-news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से हुई राज्य में 13 लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रभावित परिवारों पर आई इस आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख की सहायता राशि निर्गत की गई है। 12 मृतकों के आश्रितों को तत्काल यह राशि देने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। इसके पूर्व एक मृतक के आश्रित को यह सहायता राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।

बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 2500 पार, 13वीं मौत
बिहार के रविवार को 180 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 2574 हो गयी। वहीं,  पटना के एनएमसीएच में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक सीवान निवासी रामप्रवेश पंडित के शरीर में फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की बीमारी थी।

रामप्रवेश पंडित, गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती हुए थे। पटना स्थित एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने भी मरीज की मौत की पुष्टि की। यह कोरोना पीड़ित की 13 वीं मौत है। हालांकि स्वस्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक मरीज की कोरोना जांच ट्रू नेट मशीन से की गयी थी, इसलिए अभी आरटीपीसीआर मशीन से जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रोहतास में 11, कैमूर में 3, अरवल,जहानाबाद, नवादा में एक-एक, औरंगाबाद, नालन्दा, भागलपुर, खगड़िया  में 2-2, गोपालगंज व मधुबनी में 3-3, कटिहार में 35, बेगूसराय में 9 और मुंगेर में 6 , शेखपुरा में 3, समस्तीपुर में 4, जमुई और लखीसराय में एक-एक, पूर्णिया में 7, बाँका में 13, भागलपुर में 6 और कटिहार में 39 नए पॉजिटिव मरीज मिले।

अबतक 702 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार में कोरोना पॉजिटिव कुल 702 मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इन्हें तत्काल होम क्वारन्टीन में रहने को कहा गया है। वहीं, राज्य में वर्तमान में 1792 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।

63 हजार 741 सैम्पलों की हुई जांच
स्वस्थ्य विभाग के अनुसार रविवार तक राज्य में 63 हजार 741 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जांच में निगेटिव पाए गए संदिग्ध मरीजो को भी घर मे क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है ताकि वे संक्रमण से दूर रहें।

प्रवासी श्रमिको में 1599 कोरोना पोजिटिव 
बिहार में 03 मई के बाद आने वाले प्रवासी श्रमिको में 1599 को अबतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाले सर्वाधिक 392 श्रमिक कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। जबकि महाराष्ट्र से आये 362, गुजरात से आये 256 श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Facebook Comments