thebiharnews-in-most-haunted-highway-coverडर सबको लगता है, डर लगना स्वाभिक ही है। पर जब बात भुतों और प्रेतों की हो तो डर की सीमा को अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता है।अगर आप किसी सुनसान हाईवे पर रात में ड्राइव कर रहे हों और अचानक कोई सफेद साड़ी पहनी औरत दिख जाए, या फिर अचानक किसी रास्ते से गुजरते हुए आपके शरीर में खुद-ब-खुद कंपकंपी छूटने लगे, तो एकबारगी आप भी डर जाएंगे। और ये हाईवे भी कहीं किसी और देश में नहीं, बल्कि भारत में ही हैं। इन्हें HAUNTED माना गया है क्योंकि इनसे जुड़े डर के किस्से काफी मशहूर हैं, जो अक्सर सुनने मिलते हैं। अगर आपने न सुने हों, तो एकबार जान लीजिए इन हाईवेज के बारे में, ताकि अगली बार जाएं, तो कम से कम ये जरूर देख लें कि रात न हो।

आज हम आपको देश के उन हाईवे की जानकारी दे रहे है, जो HAUNTED माने जाते हैं। हालांकि, ऐसी किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए इस पर फैसला आप स्वयं करें। हम इन 10 जगहों की जानकारी चर्चाओं, किस्से और ऐसी गतिविधियों के आधार पर दे रहे हैं।

1. स्टेट हाईवे-49, ईस्ट कोस्ट रोड / State Highway-49, East coast road

thebiharnews-in-most-haunted-highway-State-Highway-49यह दो लाइन का हाईवे है जिसे नाम से East Coast Road (ECR) भी जाना जाता है, जो की पश्चिम बंगाल को तमिल से जोड़ता है, चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का ये रास्ता भूत की वजह से काफी डरावना है, खासकर रात में। ड्राइवरों ने बताया है कि रात में अचानक एक सफेद साड़ी पहनी औरत दिखाई देती है, जिससे उनका ध्यान टूट जाता है और एक्सीडेंट हो जाता है। एक और बात, औरत दिखने के बाद ही ड्राइवरों को महसूस होता है कि रात का तापमान अचानक गिर रहा है और रोड भी सिकुड़ रही है। कई ने यह भी बताया है कि जब सफेद साड़ी वाली औरत दिखती है, तो रीढ़ की हड्डी के नीचे कंपन महसूस होता है।

ये भी पढ़े : सम्राट अशोक का रहस्यमयी कुआँ : अगम कुआँ

2. दिल्ली कंटोनमेंट रोड / Delhi Cantonment Road

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Delhi Cantonment Roadइस रास्ते पर भी सफेद साड़ी वाली औरत दिखती है। दिल्ली के लोगों के लिए यह रास्ता पहले से ही भूतिया है। यहां से गुजरते वक्त उन्हें डर लगता है, ऐसा उन्होंने कई बार बताया भी है। ऐसा कोई नहीं जो इस रास्ते से गुज़रा हो और उसे यह महिला न दिखाई दी हो।

3. रांची-जमशेदपुर NH-33 / Ranchi Jamshedpur Highway-33

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Ranchi-Jamshedpur-Highway-33यह देश का एकमात्र ऐसा हाईवे है, जहां हादसे स्वाभाविक कम अस्वाभाविक रूप से ज्यादा होते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इस रास्ते पर भूत की वजह से ज्यादा हादसे होते हैं। इस हाईवे को पार करने में लोग इसलिए भी डरते हैं क्योंकि इसके दोनों कोनों पर मंदिर हैं। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में पूजा किए बिना निकलने वाले लोगों को भूत परेशान करते हैं, जिसके नतीजतन हादसे होते हैं। इस हाइवे से गुजरने वाले अधिकांश ड्राइवर्स सफेद साड़ी पहनी एक लंबी औरत देखने का दावा करते हैं।

ये भी पढ़े : माँ मुंडेश्वरी मंदिर (Maa Mundeshwari Tample)

4. मार्वे-मड आइलैंड रोड / Marve-Mud Island Mumbai

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Marve-Mud-Island-Mumbaiमुंबई का मड आइलैंड जितना खूबसूरत है, उस तक पहुंचने का रास्ता उतना ही डरावना। यह रास्ता काफी संकरा है और सुनसान भी। ड्राइवरों ने बताया है कि उन्हें इस रास्ते पर रात में एक शादी का जोड़ा पहने महिला दिखाई देती है, जिसके साथ कुछ डरावनी आवाज़ें भी सुनाई देती हैं।

5. कसारा घाटः मुंबई-नासिक हाईवे / Kasara Ghat : Mumbai Nashik Highway

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Kasara-Ghat-Mumbai-Nashik-Highwayमुंबई-नासिक हाईवे का कसारा घाट डरावना है क्योंकि यहां भूत दिखने और अहसास होने के कई किस्से सामने आ चुके हैं। कभी किसी को बिना सिर की बुजुर्ग महिला दिखती है, तो किसी को पेड़ पर बैठा हुआ बुजुर्ग। सड़क के दोनों ओर घने पेड़ होने से रात के वक्त यह रास्ता बेहद डरावना हो जाता है।

ये भी पढ़े : रोहतासगढ़ दुर्ग (Rohtasgarh Quila)

6. कशेदी घाटः मुंबई-गोआ हाईवे / Kashedi Ghat: Mumbai-Goa Highway

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Kashedi-Ghat-Mumbai-Goa-Highwayयह इलाका भी काफी डरावना है। यहां अब सैकड़ों हादसे हुए हैं और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ट्रक का गिरना, बस पलट जाना और लोगों की मौत होना आम हो गया है। जो लोग जिंदा बच गए या किसी तरह बच कर निकल गए, वे बताते हैं कि ”रात के वक्त चलती गाड़ी के सामने अचानक एक व्यक्ति आ जाता है और गाड़ी रोकने का इशारा करता है, जिससे संतुलन बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है। जो ड्राइवर नहीं रुकते उनका एक्सीडेंट हो जाता है।”

7. NH-209: सत्यमंगलम वाइल्डलाइफ सेंचुरी कॉरीडोर / Sathyamangalam wildlife sanctuary corridor

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Sathyamangalam-wildlife-sanctuary-corridorइस फारेस्ट रिजर्व से गुजरने वालों को कभी मशहूर चंदन तस्कर वीरप्पन का डर सताता था, लेकिन अब डरावनी आवाज़ें, अनजान परछाइयां और डरावनी रोशनी उन्हें परेशान करती है। यहां से गुजरने वाले इस भूतिया अहसास से कांप जाते हैं। कुछ तो ये भी कहते हैं कि इस रास्ते पर वीरप्पन का भूत है।

ये भी पढ़े : एक कहानी 837 वर्ष पुराने दरग़ाह की (मनेर शरीफ़ का दरग़ाह)

8. ब्लू क्रास रोड / Blue Cross Road

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Blue--Cross-Roadचेन्नई की इस रोड पर अचानक आत्महत्याएं बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि यहां आत्महत्या करने वालों की आत्माएं घूमती हैं। अंधेरा होने पर लोगों ने अनजानी सफेद आकृति दिखने की बात बताई है, जो काफी दूर तक उनके साथ चलती है।

9. बेसेंट एवेन्यू रोड / Besant Avenue Road

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Besant-Avenue-Roadसुबह होने के तुरंत बाद से चेन्नई का यह रास्ता काफी भीड़ भरा होता है, लेकिन सूरज डूबने के साथ ही यहां डरावनी गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। लोगों ने बताया है कि उन्हें महसूस हुआ कि कोई उन्हें थप्पड़ मार रहा है या किसी ने चलते-चलते अचानक उन्हें दूर उठाकर फेंक दिया। ऐसे अनगिनत किस्से हैं, जो हर रोज़ बढ़ रहे हैं।

10. दिल्ली-जयपुर हाइवे / Delhi Jaipur Highway

thebiharnews-in-most-haunted-highway-Delhi-Jaipur-Highwayभानगढ़ का डरावना किला आपको याद होगा, बता दें ये इसी रास्ते पर है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रात के वक्त डरावने किस्से अक्सर सुनने मिलते हैं। यहां से गुज़रने वाले ड्राइवरों का कहना है कि वे बता नहीं सकते कि उन्होंने असल में क्या अनुभव किया खासकर तब जब वे भानगढ़ किले के आसपास होते हैं।

ये भी पढ़े : टेकारी किले (Tekari Killa) का पूरा सच !

यह लिस्ट हमने इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली है , इस लिस्ट में बताये गये सभी हाइवों को डरावना किस्से और लोगो की कहानियों को आधार पर बताया गया है। हम इसकी वास्तविकता की कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं।

Facebook Comments
Previous articleखेसारीलाल यादव की अप‍कमिंग फिल्‍म ‘डमरू’ के सेट पर हंगामा
Next articleदुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 27 सिंतबर को रिलीज होगी फिल्म ‘जिला चंपारण’
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.