fog-disrupts-in-patna-light-clouds-in-ranchi-the-bihar-news

पटना में कोहरा गायब, रांची में छाए हल्के बादल

रांची/पटना : उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम विभाग की मानें, तो इस बार विंड पैटर्न जल्द सेट हो गया है. इसका अर्थ यह है कि उत्तर से सर्द हवाएं आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से जनवरी में मकर संक्रांति तक ओस की बूदें आपको पौधों पर नजर आयेंगी. झारखंड की राजधानी रांची की बात करें तो शुक्रवार सुबह यहां हल्के बादल देखे गये लेकिन धूप निकलने के आसार बने हुए हैं. यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यदि बात बिहार की राजधानी पटना की करें तो वहां गुरुवार को धूप खिली हुई थी और कोहरा नदारद था. शुक्रवार सुबह भी यहां मध्‍यम धूप निकल चुकी है और कोहरे के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यदि बात तापमान की करें तो आज यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

एक नजर झारखंड और बिहार के प्रमुख शहरों के तापमान पर

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में  ) न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में  )
देवघर 27 16
जमशेदपुर 26 18
धनबाद 28 17
भागलपुर 28 16
मुजफ़्फ़रपुर 29 16
गया 28 14
बोकारो 28 16

ये भी पढ़े: चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ ने अब मुंबई का रुख कर लिया है

Facebook Comments