danapur-shanimandir-the-bihar-news

दानापुर के प्राचीन शनि मंदिर में चोरी, चोरों ने उड़ाए चांदी के मुकुट!

चोर बुधवार की रात दानापुर के प्राचीन शनि मंदिर से नगद समेत लाखों रुपये का सामान ले उड़े। चोरों ने ताला तोड़ा और बड़े ही आराम से इस घटना को अंजाम दिया। प्राचीन शनिमंदिर कमेटी के विश्वनाथ प्रसाद जी ने दानापुर पोलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराया है।

एक लाख सेएक लाख से अधिक रुपये समेत अन्य जेवरात चुरा लिए

उन्होंने कहा की चोरों ने शनिदेव का चांदी का मुकुट, सोने की दो आँख, दानपेटी और अलमाड़ी से करीब एक लाख से अधिक रुपये समेत अन्य जेवरात चुरा लिए। कमेटी के ही पंकज जी ने बताया की कुछ दिन पहले भी दानपेटी का ताला खुला मिला था, लेकिन लोगों ने इस घटना को को नजरअंदाज कर दिया। कुछ ही दिनों में दानापुर के प्राचीन शनिदेव मंदिर में सालाना पूजा होना है।

पहले भी इसतरह की कई घटना को अंजाम दे चुके है

बताया जाता है की इससे पहले भी लालकोठी और सुल्तानपुर कोइरीटोला मंदिर में दानपेटी का ताला तोड़ कर चोरों ने रुपये चुरा लिए थे। लोगों ने बताया की पहले बंद घरों में चोरी होती थी, लेकिन अब मंदिर चोरों के निशाने पर है। लोगों ने प्रशासन से पोलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश विधानसभा में 150 ग्राम विस्फोटक मिले

Facebook Comments