नीतीश को छापे की सूचना पहले से थी

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार देर रात को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू और उनके परिवार के यहां सीबीआई छापे की सूचना दे दी थी। यह सूचना राजद समर्थकों द्वारा हंगामे की आशंका को लेकर दी गई थी।

लालू बोले खटमल, चीलरों का इलाज जनता की दवा से करेंगे

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हमें मिटाना चाहते हैं। लेकिन ऐसे चिलर और खटमल का इलाज मै जनता की दवा से करूंगा। फांसी पर हम लटक जाएंगे लेकिन इनके अहंकार को जनता की ताकत से मिटा कर रहेंगे। 27 अगस्त को पूरे बिहार की जनता व देश भर के विपक्षी नेता गांधी मैदान में जुटेंगे।

उनके बीच हम पूरी बात रखेंगे। रांची से लौटने के बाद शुक्रवार की शाम अपने आवास पर प्रेस से बात करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि हमने इनको बिहार से भगाया है। अब देश से भगाने का एलान कर चुके हैं। यही कारण है कि झूठे आरोपों से हमें फ़साने का  प्रयास कर रहे हैं।

Facebook Comments