बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल और पारा मेडिकल डेंटल कोर्सों के साथ अन्य कोर्स में दाखिले के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है।

चालान के साथ पेमेंट 25 मई तक, ऑनलाइन पेमेंट 26 मई तक व आवेदन में सुधार 27 से 30 मई तक होगी। परीक्षा तिथि बाद में जारी की जायेगी। परीक्षा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई)2020 के लिए भी आवेदन की तिथि 24 मई तक बढ़ा दी गयी है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मई तक थी। इसलिए जिन छात्रों ने अभी तक डीईसीई 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वे अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

एडमिशन कार्ड और प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जायेगी। राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में एडमिशन के लिए आयोजित आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा(आईटीआई कैट) के लिए आवेदन की तिथि भी 24 मई तक बढ़ा दी गयी है। पहले अंतिम तिथि 10 मई तक थी।

 

 

Facebook Comments