आज दिनांक 16 अगस्त 2020 को दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में जूम क्लाउड पर ऑनलाइन उद्यमी पाठशाला का आयोजन किया गया । जिसका विषय “इंटरप्राइजेज का निबंधन एवं आवश्यक लाइसेंस” था ।इस उधमी पाठशाला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 300 उद्यमियों ने भाग लिया। इस पाठशाला के कक्षा एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र पासवान ने लिया । कक्षा में डॉक्टर पासवान ने निम्नलिखित बातें बताई जो निम्न है :- सोल प्रोपराइटरशिप, वन पर्सन कंपनी , प्राइवेट लिमिटेड कंपनी , लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप , कोऑपरेटिव सोसायटी, ज्वाइंट वेंचर , ट्रेडमार्क, ट्रेड लाइसेंस , ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड, इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूट , इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स ऑफ इंडिया, उद्योग आधार , सिंगल प्वाइंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम, इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड , प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप आदि के निबंधन एवं आवश्यक कागजात के बारे में बताया ।साथ ही साथ निबंधन प्रक्रिया एवं उसकी उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से बताया ।
कक्षा का समन्वय रजनीश कुमार उपाध्यक्ष ने किया । पूरा संचालन प्रबंधक सुश्री निहारिका पांडे ने किया ।

Facebook Comments