thebiharnews-in-vishwa-dhama-samelan-ara-mandap
विश्व धर्म सम्मेलन में 1008 मंडप और 1132 हवन कुंड बनाए गए हैं।

विश्व धर्म सम्मेलन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत

आरा RSS प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंचे। वह भोजपुर जिले के चंदवा में विश्व धर्म सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में आज नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। मोहन भागवत और नीतीश अलग-अलग वक्त पर सम्मेलन में उपस्थित होंगे।

ये भी पढ़े : बिहार की इन बेटियों ने दिखाई हिम्मत, कहा- दहेज देकर शादी नहीं..जानिए कहानी

5 अक्टूबर को होगी पूर्णाहुति

thebiharnews-in-vishwa-dhama-samelan-ara

  • चंदवा में 25 सितंबर से शुरू श्री रामानुजाचार्य सहस्राब्दि महामहोत्सव सहस्त्र महायज्ञ पूरे वैदिक रीति-रिवाज से चल रहा है। इसमें प्रति दिन लाखों की संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं।
  • महायज्ञ की पूर्णाहुति 5 अक्टूबर को होने वाली है। इससे पहले यहां 4 और 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन, संत सम्मेलन और श्रीवैष्णव सम्मेलन होने वाला है। इसमें बड़ी संख्या में धर्माचार्य, विद्वान और राजनेता शामिल होंगे।

  आरा के सहस्राब्दी महायज्ञ में आज हेलीकॉप्टर से पुष्प-वर्षा

thebiharnews-in-vishwa-dhama-samelan-ara-mohan-bhagwat

  • आयोजन समिति के अनुसार 4 अक्टूबर को यज्ञ स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प-वर्षा का कार्यक्रम है।
  • इसके साथ ही दूसरे हेलीकॉप्टर से विभिन्न तीर्थों से एकत्र किए गए जल का छिड़काव किया जाएगा।
  • कार्यक्रम को ले कर देश-विदेश से संत महात्माओं का आगमन हो चुका है।
  • एक अनुमान के मुताबिक मंगलवार को यज्ञ सिटी में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा सात से आठ लाख बताया जा रहा है।
  • यज्ञ सिटी में तीन तरफ से पहुंचने का मुख्य रास्ता है। इनमें पहला आरा शहर से चंदवा मोड़, दूसरा आरा-सलेमपुर रोड से मंझौवा बांध होकर, तीसरा आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बामपाली होकर।
  • मंगलवार को इन तीनों रास्तों पर चार से पांच किलोमीटर दूरी तक सिर्फ और सिर्फ श्रद्धालु दिख रहे थे। यह नजारा सुबह से शाम तक रहा।

ये भी पढ़े : इस बार शरद पूर्णिमा पर गुरुवार और 5 अंक का बन रहा है ये खास संयोग, इन राशि वालों को मिलेगा सबसे अधिक लाभ

 

Facebook Comments