आतंकी हमला: अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला, 5 जवान घायल

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने गुरुवार को हमला किया है। आतंकियों ने अनंतनाग के लजीबल में सीआरपीएफ के काफिले पर फायरिंग भी की है। फिलहाल इस खबर में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। अनंतनाग हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम पांच जवान घायल हो गए हैं।

सुबह 8:30 बजे हुआ हमला 
जानकारी के मुताबिक पहलगाम-अनंतनाग रोड पर लजीबल के पास आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग की है। हालांकि हमले में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इलाके को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। सर्च अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आतंकी इसी इलाके में छिपे में हो सकते हैं। हमलावरों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के लाजीबल में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 96वीं बटालियन के वाहन पर गोलियां चलाईं।  उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के तीन जवानों को गोली लगी है जबिक दो अन्य वाहन के टूटे हुए शीशों  से घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है

Facebook Comments