TBN-tejasvi-yadav-wrote-a-poem-against-nitish-the-bihar-news

कवि बन तेजस्वी ने नीतीश के खिलाफ लिखी तीखी कविता

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव इन दिनों कविता लिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने गुरुवार को तीन कविताएं लिखी। तेजस्वी ने इन कविताओं में बिहार सरकार और नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें और सुशील मोदी को दुर्योधन और दु:शासन की संज्ञा दे डाली।

राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें, तो तेजस्वी के इस कविता वाले ट्वीट के बाद बिहार में सियासी बवाल होना तय है।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को झांसा कुमार कहकर संबोधित किया है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कविता के जरिये लिखा है कि भूल विकास अब समीक्षा पर जाये…….

तेजस्वी यादव ने जम कर कसा तंज

तेजस्वी ने अपनी दूसरी कविता में बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तंज कसते हुए लिखा है कि बिहार में महा जंगलराज की सरकार चल रही है। तेजस्वी ने लिखा है कि बिहार में महा-महाजंगलराज सरकार बतायें जंगली कौन?

लगातार तीन कविता ट्वीट किया

उसके आगे तेजस्वी यादव ने गरीबों की स्थिति और बिहार में हुए बांध घोटाला और टूटते बांधों पर तंज कसा है, तेजस्वी यादव ने लिखा है कि…….

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सुबह-सुबह इन कविताओं के जरिये बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साधकर नयी बहस को जन्म दे दिया है।

ये भी पढ़े: सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड पेश करेगा RJD : तेजस्वी

Facebook Comments