देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लाने की कोशिश

thebiharnews-in-story-yamaha-is-trying-to-bring-electric-two-wheeler-in-indiaजापान की वाहन कंपनी यामाहा भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया उतारने के लिए अध्ययन करा रही है। यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया के प्रबंध निदेशक यासुओ इशिहारा के मुताबिक फिलहाल हम इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए अध्ययन करा रहे हैं। यामाहा इस क्षेत्र में बेहतर स्थिति में है, क्योंकि अन्य देशों में हमारे इस तरह के उत्पाद पहले से हैं। भारत में ऐसे उत्पादों का स्थानांतरण मुश्किल नहीं होगा।

कंपनी देश में बाइक और स्कूटर बेचती है। इसके साथ ही कंपनी पावर इकाइयों तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी खंड में भी निवेश की तैयारी कर रही है। अध्ययन के जरिये कंपनी यह भी पता लगाना चाहती है कि क्या कंपनी इंटरनल कम्बशन इंजनों पर चलने वाले वाहनों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल पाएगी। इशिहारा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन उत्पाद मौजूदा इंटरनल कम्बशन इंजनों को पूरी तरह बदल नहीं सकते। हमारे अध्ययन में यही मुख्य बात है।’

ये भी पढ़े : पहली Tesla इलेक्ट्रिक SUV कार मुंबई में हुई रजिस्टर

Facebook Comments