पटना जंक्शन के पास दुकान में लगी आग

thebiharnews-in-story-fire-in-shop-near-patna-junctionपटना जंक्शन के पास सोमवार की सुबह कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग में लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई। आग बंद दुकान में लगी। आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना जंक्शन के पास महावीर मंदिर और मस्जिद के बीच की गली में स्थित कपड़े की दुकान में सुबह धुआँ निकलने लगा। देखते ही देखते धुआँ गहरा होने लगा। आग की लपटें निकलने लगीं। अग्नि ने विकराल रुप ले लिया। इससे पहले ही अग्निशमन को सूचना दी गयी। मौके पर 4 दमकल पहुंचे और आग बुझायी। अगर आग फैलती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

पटना जंक्शन के पास स्थित बाज़ार में सैकड़ों छोटी बड़ी दुकानें हैं। इनमें कपडे से लेकर प्लास्टिक के आइटम की बिक्री होती है। बाज़ार का रास्ता भी संकरा है। अग्नि से बचाव के मानकों का कहीं पालन नहीं किया जाता। सोमवार को लगी आग ने दूसरी दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

ये भी पढ़े : बिहार : नाबालिग को फुसला कर किया अगवा, फिर दुष्कर्म

Facebook Comments