ब्रह्मा योनि

विष्णुपद मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है ब्रह्मा योनि पर्वत। इसकी ऊंचाई लगभग 6000 फुट है और धार्मिक दृष्टि से इसका काफी महत्व है। पर्वत पर ब्रह्मा जी का मंदिर है। पर्वत के ऊपरी भाग में लंबी प्राकृतिक दरार है, योनि की संज्ञा दी जाती है, जो मातृयोनि और पितृयोनि के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता यह है कि इस योनि के मार्ग से होकर गुजरने से जीवन के आवागमन से मुक्ति मिल जाती है। पर्वत के शिखर पर प्राचीन मंदिर के साथ सरोवर का भी दर्शन किया जा सकता है।

प्रेतशिला पर्वत

thebiharnews_in_gaya_prestshilaयह पर्वत गया शहर के लगभग 9 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अवस्थित है। नाम से स्पष्ट है कि यह प्रेतों का पर्वत है। यम देवता का यही अवस्थान माना जाता है। पर्वत पर छोटा सा यम का मंदिर है। इसे मोक्ष स्थल भी कहा जाता है।

रामशिला पर्वत

thebiharnews_in_gaya_ramshilahillsविष्णुपद मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर उत्तर में रामशिला पर्वत (लगभग 715 फुट ऊंचा ) अवस्थित है। रामशिला पर्वत एक प्रसिद्ध धर्मतीर्थ है, जहा से संपूर्ण गया क्षेत्र का दृश्य बड़ा ही आकर्षक दिखता है।

Facebook Comments