7. दरभंगा हाउस एवं काली घाट
इसे नवलखा भवन भी कहते हैं। इसका निर्माण दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह ने करवाया था। गंगा के तट पर अवस्थित इस प्रासाद में पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों का कार्यालय है। इसके परिसर में एक काली मन्दिर भी है जहाँ राजा खुद अर्चना किया करते थे। इसी कारण यहाँ पर स्थित गंगा घाट को काली घाट कहते हैं। यहाँ आप नौका विहार का लुत्फ़ उठा सकते हैं। गंगा के उस पार जाने के लिए नौका उपलब्ध रहती है। सुकून भरे कुछ पल के लिए आप गंगा की लहरों के करीब समय बिता सकते हैं।
Facebook Comments