bailyroad-construction-the-bihar-news

गंगा पर दो पुलों का निर्माण जल्द शुरू होगा

NH30_Patna-road-the-bihar-newsराज्य में गंगा पर बक्सर में एक नया पुल बनेगा। इसके निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मोकामा में राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा पर बनने वाले पुल के पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस पुल को जोड़ने वाली सड़कों का काम प्रारंभ कर दिया गया है। जमीन की व्यवस्था भी राज्य सरकार ने कर ली है। प्रधान सचिव ने कहा कि सोन पर दाउदनगर नासरीगंज के बीच बन रहे पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। 2 महीने में इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

बेली रोड के समानांतर बनेगी नई सड़क

NH30-bihar-road-the-bihar-newsप्रधान सचिव ने कहा कि मार्च 2018 तक एवं दीघा एलिवेटेड रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा। गंगा पथ में भी तेजी से काम चल रहा है। दीघा से कृष्णा घाट तक इस पथ का काम अगले साल जून तक पूरा हो जाएगा। उस पथ के 13 किलोमीटर से 20 किलोमीटर तक गंगा की धारा में बदलाव के कारण परेशानी हुई है। IIT के इंजीनियर इस समस्या पर काम कर रहे हैं। बेली रोड के समानांतर इंदिरा भवन से विश्वेश्वरैया भवन होते हुए आशियाना दीघा पथ में जुड़ने वाली नई सड़क का एस्टीमेट भी तैयार है।

यह भी पढ़ें: 10 दिसंबर को पटना बनेगा मैराथन का गवाह – आइकॉन होंगी सोनाक्षी सिन्हा

 

Facebook Comments