Patna-ghats-will-be-ready-before-the-Chhath-festival-the-bihar-news

छठ पर्व से पहले पटना के सभी घाट तैयार होंगे

पटना : गुरुवार की सुबह मेयर सीता साहू और नगर आयुक्त अभिषेक सिंह घाटों का निरीक्षण करने निकले। गांधी घाट से लेकर पटना सिटी तक एक-एक घाटों को देखा और जरूरी निर्देश दिया।

इसके बाद नगर आयुक्त ने चारों अंचल के अपर नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारियों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, सिटी मैनेजरों के साथ बैठक की। निर्देश दिया गया कि 22 अक्तूबर तक घाटों पर होने वाली सभी काम हर हाल में पूरा होना चाहिए। उसके बाद सिर्फ बैरिकेडिंग का काम होगा। कहा गया कि दिन-रात युद्धस्तर पर काम कर सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय पर घाट तैयार हो जाएं। पीएम के आगमन को लेकर शहर की ढंग से सफाई सुनिश्चित कराने को कहा।



बुडको के सात घाट बन कर तैयार

बुडको ने सात गंगा घाटों पर सात पुल बनाया जा रहा है। गुरुवार को एमडी अमरेन्द्र सिंह ने पुलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमडी ने कहा कि 19 अक्तूबर तक घाट बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इसको लेकर काम तेजी से किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: केदार योग में धनतेरस पर होगी खरीदारी, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, पढ़े किस राशि वाले क्या खरीदें

Facebook Comments