bihar-hindi-news-tbn-patna-Number-of-planes-will-increase-by-February-the-bihar-news

एक फरवरी से विमानों की संख्या बढ़ कर हो जायेगी 31

पटना : एक फरवरी से पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले विमानों की संख्या 26 से बढ़ कर 31 हो जायेगी। एजीएम एटीसी संतोष कुमार ने बताया कि सर्दियों के कारण एक दिसंबर 2017 को स्थगित 9 जोड़ी फ्लाइट्स में से 4 जोड़ी को स्थानीय एयरपोर्ट ऑथिरिटी और एटीसी के द्वारा 1 फरवरी से परिचालन की औपचारिक अनुमति दे दी गई है।

शेष 5 जोड़ी फ्लाइट्स में से कुछ को 11 और कुछ को 16 फरवरी से परिचालन की अनुमति दी जायेगी।

बढ़ायी जा रही हैं ये फ्लाइटें

  • एयरलाइन फ्लाइट संख्या मार्ग समय
  • गो एयर G8135 दिल्ली-पटना 2:25
  • गो एयर G8134 पटना-दिल्ली 2:55
  • इंडिगो 6E441 चेन्नई-पटना-वाराणसी 4:55
  • एलायंस एयर LLR694 लखनऊ-पटना 1:20
  • एलायंस एयर LLR693 पटना-लखनऊ 1:50
  • गो एयर G8583 मुंबई-पटना 18:25
  • गो एयर G8584 पटना-मुंबई 18:55
  • गो एयर G8217 दिल्ली-पटना 19:35
  • गो एयर G8218 पटना-दिल्ली 20:05

ये भी पढ़े: बिहार : भ्रम में न रहें, 2020 में ही बिहार विस चुनाव : नीतीश कुमार

Facebook Comments