रेलवे में निकलीं एक हजार से ज्यादा नौकरियां

thebiharnews-in-northern-railway-job-recruitment-2017-for-act-apprentice-postनॉर्दर्न रेलवे नई दिल्ली ने Act Apprentice के पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने में इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें।

पदों का विवरण: डिविजनल रेलवे मैनेजर ऑफिसर और अन्य

आवेदन की अंतिम तिथि: 29 नवंबर, 2017

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए।

कुल पद: 1164

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चुना जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10वीं कक्षा पास की हो।
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार North Western Railway (NWR) की आधिकारिक वेबसाइट https://rrcactapp.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : जीएसटी में राहतः रेस्टोरेंट में खाना हो सकता है सस्ता, पढ़ें और कहां-कहां कम हो सकते हैं टैक्स

Facebook Comments
SOURCEamar ujala
Previous articleबिह‌ार में अब कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों में भी आरक्षण लागू
Next articleअच्छी खबर : UP डाक विभाग में बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.