thebiharnews_in_nitish_rahul

महागठबंधन के बीच तनाव

सीबीआई द्वारा लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव पर एफआइआर दर्ज करने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक इस मामले पर खुल कर कुछ नहीं बोला है। सीबीआई की कार्रवाई के बाद महागठबंधन के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। उपराष्ट्रपति के चुनाव में जदयू द्वारा विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को अपना समर्थन देने के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार को फोन कर धन्यवाद दिया था। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार से बातचीत कर गठबंधन में जारी तनाव को दूर करने की पहल की थी।

2019 के चुनाव में इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा

ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अगर बिहार में महागठबंधन में टूट होती है, तो 2019 के चुनाव में इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा। इसे देखते हुए कांग्रेस बिहार में जदयू और राजद के बीच तनातनी को दूर करने की कोशिश में लगी हुई है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर जदयू और राजद के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कानूनी सलाह के लिए दिल्ली में मौजूद है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देने उनके 10 अकबर रोड गए। इसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव मुलाकात की, इसके बाद बहुत देर रात हैदराबाद हाउस में पति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री की ओर से रात्रि भोज में शामिल हुए।

आगे पढ़े : तेजस्वी को बर्खास्त नहीं किया, तो नहीं चलने देंगे विधानसभा : मोदी

Facebook Comments