1नवरात्रि में उल्लू दिखे तो समझिए आप पर माता रानी कृपा

thebiharnews-in-means-of-signs-in-navratri-cover

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। माता रानी के भक्त इन दिनों व्रत रखते हैं और माँ को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। नवरात्रि के दौरान कई तरह के ऐसे संकेत मिलते हैं जिससे पता चलता है कि मां की कृपा बनी हुई है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं।

नवरात्रि में उल्लू का दिखना

नवरात्रि में उल्लू का दिखना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि यदि नवरात्रि के दौरान उल्लू दिखता है तो माँ आपसे खुश हैं और पैसों की तंगी दूर होने वाली है।

ये भी पढ़े : नवरात्र : रंगों में छिपा है नवदुर्गा की प्रसन्‍नता, जानें किस देवी को पसंद है कौन सा रंग

अगर श्रृंगार की हुई महिला दिखे तो

thebiharnews-in-means-of-signs-in-navratri-ladyयदि आप कहीं जा रहे हैं और नवरात्रि के दौरान आपको आभूषण से सजी धजी महिला दिखती है तो मानिए की आने वाला समय आपके लिए खुशहाली भरा होने वाला है। यह संकेत होता है कि मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और बहुत जल्द धन की प्राप्ति होने वाली है।

कमल का फूल दिखना है शुभ

thebiharnews-in-means-of-signs-in-navratri-lotusनवरात्रि के दौरान अगर आप किसी तालाब के नजदीक हैं और आपको कमल का फूल दिखता है तो यह काफी शुभ है। कहा जाता है कि जिन पर मां की कृपा होती है, वे ही नवरात्रि के दौरान कमल का फूल देख पाते हैं।

ये भी पढ़े : दशहरा स्पेशल (dussehra-special) : फलाहारी व्यंजन-2

Facebook Comments