maha-parve-chhath-puja-started-from-today-the-bihar-news

नहाय-खाय के साथ आज से महापर्व छठपूजा आरम्भ

पटना : लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय छठपूजा की शुरुआत आज (मंगलवार) से हो रही है। नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरुआत होगी। स्नान के बाद चने की दाल, कद्दू की सब्जी व चावल बनाया जायेगा, जिसे व्रती के साथ ही श्रद्धालु भी ग्रहण करेंगे। बुधवार को खरना (लोहंडा) होगा। व्रतधारी दिन भर का उपवास रखने के बाद शाम को गन्ने के रस में बने चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद भगवान सूर्य को अर्पित करने के बाद ग्रहण करेंगे।

इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा। गुरुवार को पहला अर्घ दिया जायेगा। इस दिन शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा। महापर्व का समापन शुक्रवार को व्रतियों द्वारा उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ देने के साथ होगा।

कल खरना, व्रती रखेंगी उपवास, शाम को पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण।

शनि से प्रभावितों के लिए खरना का प्रसाद फलदायी

बुधवार को खरना होने से साढ़े साती और ढैया से जूझ रहे लोगों के लिए भी काफी उत्तम संयोग हैं, जो छठ पर प्रसाद ग्रहण करने से विशेष फलदायी होगा। शनि की बाधा प्रभावित नहीं कर सकेगी।

ये भी पढ़े: कुछ अलग : छठ घाटों पर दहेज और बाल विवाह के खिलाफ दिखेगा संदेश

Facebook Comments