कुशवाहा ने लिया यू टर्न कहा शिक्षा सुधार की मांग पूरी हुई तो देंगे नीतीश का साथ

पटना : एनडीए (NDA) के खिलाफ दो कदम आगे बढ़ा चुके रालोसपा (RLSP) प्रमुख एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक कदम पीछे खींच लिया। वाल्मीकी नगर में होने वाली कार्यकर्ताओं की बैठक में अंतिम निर्णय लेने से पहले उन्होंने भाजपा और जदयू के सामने नया प्रस्ताव रखा है। मोतीहारी से दिल्ली लौटते समय पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में शिक्षा सुधार के लिए रालोसपा की 25 सूत्रीय मांगों को मान लेते हैं तो वह सीट और अपमान की बात भी भूलकर नीतीश कुमार का साथ देंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के आगे घुटने ही नहीं टेके बिहार में एनडीए की नाव की पतवार भी उनको सौंप दी है। कुशवाहा ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। उनका कहना था कि भाजपा उनको दो सीट दे या नहीं दे यह विषय नहीं है। विषय यह है कि नीतीश कुमार के आगे नतमस्तक है जो बिहार में एनडीए की नाव डुबो देंगे।

यह भी पढ़े: उपेंद्र कुशवाहा के ‘नीच’ शब्द वाले आरोप पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी

Facebook Comments