tbn-patna-jeetan-ram-manjhi-left-nda-the-bihar-news

जीतन राम मांझी ने छोड़ा NDA का साथ, महागंठबधन में हुए शामिल

पटना : राजग गठबंधन में लगातार उपेक्षा किये जाने से नाराज चल रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने बुधवार को महागठबंधन में शामिल हो गये हैं। मालूम हो कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी। वहीं, जीतन राम मांझी ने अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल होने की औपचारिक घोषणा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले पार्टी नेताओं के साथ तेजस्वी यादव जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात आधे घंटे से ज्यादा देर तक हुई। उसके बाद दोनों नेता साथ बाहर आये। जीतन राम मांझी ने जहां एनडीए छोड़ने का एलान किया। वहीं, तेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी को अभिभावक का दर्जा दिया।

ये भी पढ़े: BPSSC SI Prelims : प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

Facebook Comments