hide-whatsapp-chat

अपनी निजी व्हाट्सएप चैट को महज चंद स्टेप्स में इस तरह करें हाईड …

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल आजकल हर कोई करने लगा है। ट्रैवलिंग करते समय या ऑफिस में दोस्तों और परिवार से कनेक्ट रहने का सबसे अच्छा तरीका व्हाट्सएप ही है। यह जरुरी नहीं कि आपका फोन हर समय आपके पास ही हो। कभी-कभी आपका फोन आपके दोस्त या किसी परिजन के पास होता है। ऐसे में वो आपकी निजी चैट को भी पढ़ सकते हैं। इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए यह हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।

व्हाट्सएप में यूजर्स के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं जिससे उनका चैटिंग अनुभव और भी बेहतर हो सकता है। इसमें एक विकल्प Archive का भी होता है। इससे यूजर्स अपनी किसी भी चैट को हाइड कर सकते हैं। इससे उसे आपके अलावा कोई और नहीं देख पाएगा।

जाने कैसे इस्तेमाल करें यह विकल्प :

1. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप चैट पर जाना होगा।

2. आपको जिसकी भी चैट हाइड करनी है उस पर लॉग टैप करें।

3. यहां आपको ऊपर की तरफ कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे। इन्हीं के बराबर में डाउन एरो का विकल्प दिया गया होगा। इस पर क्लिक कर दें।

4. इससे आपकी चैट Archive हो जाएगी और चैट व्हाट्सएप की मुख्य स्क्रीन पर नहीं दिखेगी।

ये भी पढ़े : स्मार्टफोन की बैटरी को बूस्ट कैसे करें …

हाईड किया हुआ चैट को कैसे करें रिस्टोर :

अगर आप दोबारा चैट को मेन स्क्रीन पर लाना चाहते हैं तो चैट इंटरफेस में सबसे नीचे स्क्रॉल करें। यहां आपको Archive चैट का विकल्प दिखेगा। अब चैट पर लॉग टैप करें। इसके बाद ऊपर दिए गए Unarchive बटन पर टैप कर दें।

Facebook Comments