सोना और चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें क्या आज का रेट

Heavy price drop in prices of gold and silver

सोना और चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें क्या आज का रेट

सोना तथा चांदी में ग्राहकी सुस्ती से हाजिर भाव नरमी लिए रहे। बीते सप्ताह में सोने के भाव में लगभग 180 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 1800 रुपये की गिरावट लिए रहे।

कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 38920 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 38740 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 46575 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 44875 रुपये के स्तर हुए।

कामकाज में सोना ऊंचे में 39010 नीचे में 38700 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 46775 तथा नीचे 44850 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। कारोबार के अंतिम दिन विदेशी बाजार में सोना 1459.00 डॉलर तथा चांदी 16.76 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

यह भी पढ़े: भारत में विदेशी मुद्रा भंडार 446.10 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

Facebook Comments