(द बिहार न्यूज़/पटना):- पटना के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।

भारी बारिश और कई इलाकों में जलजमाव की वजह से ये फैसला लिया गया है। पटना डीएम कुमार रवि ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। दरअसल, लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में घुटनों और कमर तक पानी भरा हुआ है। साथ ही कई इलाकों के सरकारी स्कूलों में भी पानी भर गया है। शनिवार को भी भारी बारिश और जलभराव के चलते बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई थी। गौरतलब है की कई इलाकों में मेनहोल और सीवरेज खुले है जो पानी से छुपे होने के कारण खतरनाक साबित हो सकते है।

Facebook Comments