करणी सेना के डर से कई सिनेमा हॉल ने कैंसिल किया पद्मावत का एडवांस बुकिंग

thebiharnews-in-film-padmavat-opposes-in-many-districts-of-bihar
बिहार में करणी सेना और राजपूत संगठनों के विरोध के कारण पटना के कई बड़े सिनेमा हॉल ने एडवांस बुकिंग को कैंसिल कर दिया है।

पटना.पद्मावत फिल्म आज रिलीज हो रही है। लेकिन बिहार में करणी सेना और राजपूत संगठनों के विरोध के कारण पटना के सिनेपोलिस समेत कई बड़े सिनेमा हॉल ने एडवांस बुकिंग को कैंसिल कर दिया है और सिनेमा नहीं दिखाने का फैसला किया है। डर से सिनेमा हॉल मालिक भी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं।बिहार के कई जिलों में विरोध…

  • पद्मावत फिल्म का विरोध कई जगहों पर हो रहा है। भोजपुर जिले के कोइलवर के चांदी में राजपूत संघ के लोग सड़क पर उतरे हुए हैं।
  • सकड्‌डी-नासरीगंज रोड को जाम कर दिया है। राजपूत संघ ने आरा-सासाराम हाइवे को भी बगहा गांव के पास जाम कर दिया है।
  • सारण जिले में बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध किया है। सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। नया गांव के गोपालपुर महदल्ली चक में हिन्दू संगठन ने छपरा-पटना मार्ग को जाम कर दिया है।
  • वैशाली में करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के विरोध में सड़क को जाम कर दिया।

फिल्म के विरोध में कैदी भी दे रहे धरना

सूचना है कि मोतिहारी जेल के कुछ कैदी भी फिल्म के विरोध में जेल में अनशन पर बैठे हुए है। जेल के अधिकारी कैदियों को समझाने में जुटे हुए है।

ये भी पढ़े : तीन पुश्तों से ये मुस्लिम परिवार बना रहा तिरंगा, कहते हैं- हम भारत माँ के लाल हैं…

Facebook Comments