कोरोना : भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 के पार

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 के पार

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार को एक हजार पार कर गया। अब तक देश में 1011 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार 631 हो गई है। पिछले एक दिन में रिकॉर्ड 71 संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके पहले 26 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 60 मौतें हुई थीं। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 31 लागों की जान गई। मरने वालों में 25 मुंबई, 4 जलगांव और 2 पुणे के थे। राज्य में एक दिन में हुई मौतों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है।

गुजरात में भी 19 संक्रमित मरीजों ने जान गंवा दी। ये सभी अहमदाबाद के रहने वाले थे। राज्य में मरने वालों की संख्या 181 हो गई है। मध्य प्रदेश में 10, उत्तर प्रदेश में 4, राजस्थान में 2, पश्चिम बंगाल में 2, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और तमिलनाडु में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इसके पहले सोमवार को 56 लोगों की मौत हुई थी।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 400
गुजरात 181
मध्य प्रदेश 120
दिल्ली 54
राजस्थान 52
आंध्र प्रदेश 31
उत्तर प्रदेश 34
तेलंगाना 26
तमिलनाडु 25
कर्नाटक 20
पश्चिम बंगाल 22
पंजाब 19
जम्मू कश्मीर 08
हरियाणा 05
केरल 03
झारखंड 03
बिहार 02
हिमाचल प्रदेश 02
असम 01
मेघालय 01
ओडिशा 01
पुडुचेरी 01
कुल  1011

 

26 अप्रैल को हुई थीं 60 मौतें

तारीख मौतें
22 अप्रैल 37
23 अप्रैल 44
24 अप्रैल 57
25 अप्रैल 37
26 अप्रैल 60
27 अप्रैल 54

 

टॉप-4 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर  मौतें
मुंबई 244
अहमदाबाद 128
पुणे 85
इंदौर 63
Facebook Comments