मानव तस्करी: दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा के बाद मिली जमानत, लोगों को गैर-कानूनी तरीके से भेजते थे विदेश

पॉप सिंगर दलेर मेहंदी को पटियाला कोर्ट ने यहां से लोगों को गैर-कानूनी तरीके से विदेश भेजने के केस में दोषी करार देते हुए 2 साल कैद की सज़ा सुनाई। उसके फौरन बाद  दलेर मेंहदी को पंजाब पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। हालांकि, सज़ा सुनाए जाने के थोड़ी देर बाद ही दलेर मेहंदी को जमानत दे दी गई। दलेर मेंहदी के खिलाफ मानव तस्करी का केस साल 2003 में दर्ज किया गया था।

एक केस दलेर मेहंदी, उनके भाई शमशेर और अन्य सहयोगियों के खिलाफ पंजाब के बलबेहरा गांव के बक्शीश सिंह की तरफ से की गई शिकायत पर पटियाला दर्ज किया था।

क्या था आरोप

अपने ग्रुप में बैंड का सदस्य बनाकर यह लोगों को लेकर जाते थे और उसके बाद विदेश लेजाकर उन्हें वापस नहीं लाते थे। शिकायत में यह आरोप लगाया कि उन्हें मेहंदी भाईयों ने लाखों रूपये लेकर विदेश जाने के नाम पर लेकर ठग लिया। इसमें बताया गया कि उन्हें दलेर महेंदी बैंड का सदस्य बताकर विदेश भेजने की बातें कही गई थी। केस दर्ज होने के बाद दोनों भाईयों के खिलाफ कई और लोगों ने शिकायत दर्ज करायी।

Facebook Comments